ये है संजय दत्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फ़िल्में | एक 400 और एक 300 करोड़ क्लब में शामिल | No.1 ने कमाए 434 करोड़

sanjay dutt highest grossing movies,ये है संजय दत्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फ़िल्में
संजय दत्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फ़िल्में
 
 

Sanjay Dutt Highest Grossing Movies ; अपने दमदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में सफलता हासिल करने वाले अभिनेता संजय दत्त(Sanjay Dutt) आज पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. संजय दत्त को उनके चाहने वाले संजू बाबा, मुन्नाभाई कहकर भी पुकारते हैं. लोगों में वह अपने चलने की स्टाइल से भी काफी फेमस हैं. वह अपनी हर फिल्म में अलग अलग लुक में नजर आते हैं, जो उनके फैन्स को काफी पसंद आते हैं. वह हीरो के रूप में ही नहीं विलेन बनकर भी दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. और उनकी इस नेचुरल एक्टिंग की वजह से दर्शक सिनेमा घरों तक खींचे चले आते हैं.

संजय दत्त अपने हर किरदार को बखूबी निभाते हैं, चाहे रोमांटिक हीरो हो या एक्शन हीरो या फिर विलेन का किरदार क्यों ना हो. इसी वजह से उनके चाहने वालों की संख्या भी खूब हैं, जो उनकी हर फिल्म को खूब प्यार देते हैं. आज तक संजय दत्त ने कोई शानदार और सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. जो बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी खासी कमाई करने में सफल रही हैं. आज हम आपको संजय दत्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों से रूबरू करायेंगे.

फिल्म शमशेरा (Shamshera)

फिल्म शमशेरा को लेकर एक बार फिर संजय दत्त चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में वह विलेन की भूमिका में नजर आयेंगे. वे फिल्म में क्रूर जनरल शुद्ध सिंह की भूमिका निभाते दिखेंगे. करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त के साथ साथ  रणबीर कपूर और वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमा घरों में दस्तक देगी. अब देखने वाली बात यह रहेगी कि, संजय दत्त की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती हैं.

ये भी पढ़े ; अक्षय कुमार की सर्वाधिक कमाई करने वाली top 10 movies, सूर्यवंशी पहुंची इस स्थान पर

Sanjay Dutt highest grossing no.1 movie

अपने फ़िल्मी करियर में कई दमदार फ़िल्में देने वाले अभिनेता संजय दत्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हैं KGF : Chapter 2. 2022 में रिलीज हुई फिल्म KGF : Chapter 2 के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. फिल्म के पहले दिन, पहले शो से ही सिनेमाघर हाउसफुल जा रहे थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई रिकॉर्ड तोड़ते हुए शानदार कमाई की थी.
53.95 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने लाइफटाइम 434.70 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म दो दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. यह एक कन्नड़ फिल्म थी पर इसका हिंदी वर्जन भी बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था.
आपको बता दे कि, फिल्म KGF : Chapter 2 में अधीरा के रूप में संजय दत्त खूब चर्चा में रहे थे. इस फिल्म में भी वह एक विलेन के रूप में नजर आये थे. इस फिल्म में उन्होंने अपने शानदार अभिनय से अपने फैन्स के साथ साथ हर फिल्मप्रेमी का दिल जीत लिया था. और फिल्म में उनके अभिनय की खूब तारीफ की गई थी.

ये भी पढ़ें ; अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली top 10 फ़िल्में | ajay devgan highest grossing movie list

Sanjay Dutt 100 Crore Club

संजय दत्त की 100 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की बात करे तो, अभी तक 4 फिल्मों ने 100 करोड़ से अधिक कमाई की हैं. फिल्म अग्निपथ 100 करोड़ कमाने वाली संजय दत्त की पहली फिल्म हैं. 2012 में आई फिल्म अग्निपथ ने बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ की कमाई की थी. बता दे कि, इस फिल्म में भी वे विलेन के किरदार में नजर आये थे. अग्निपथ के बाद सन ऑफ़ सरदार, पीके और केजीएफ ये फ़िल्में भी इस सूचि में शामिल हैं.

संजय दत्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट

क्रम फिल्म रिलीज कमाई
1 केजीएफ-चैप्टर 2(हिंदी) 2022 434.70 करोड़
2 पीके 2014 340.08 करोड़
3 अग्निपथ 2012 115 करोड़
4 सन ऑफ़ सरदार 2012 105.3 करोड़
5 कलंक 2019 80.35 करोड़
6 लगे रहो मुन्नाभाई 2006 74.88 करोड़
7 सम्राट पृथ्वीराज 2022 68.05 करोड़
8 डबल धमाल 2011 43.88 करोड़
9 ऑल द बेस्ट 2009 41.41 करोड़
10 ब्लू 2009 38.55 करोड़
ये भी पढ़ें ;

1) शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्में, नंबर 1 ने कमाए 227 करोड़

 

2) ये है सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में | बजरंगी भाईजान है इस स्थान पर

 
 
तो आपको संजय दत्त की highest grossing top 10 movies में से कौनसी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आती हैं. कमेंट सेक्शन में अपने विचारों को जरुर शेयर करें.
और ऐसे ही मनोरंजन दुनिया के सभी कलाकारों की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में जानने के लिए दिल से बॉलीवुड के साथ जुड़े रहे.

Leave a Comment