अभिनेता अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी की फिल्म 24 फरवरी को रिलीज हो रही हैं. राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में डायना पैंटी और नुसरतभरुचा मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे.
1.फिल्म सेल्फी में अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. पहली बार अक्षय और इमरान किसी फिल्म में एकसाथ काम कर रहे हैं.
2. फिल्म सेल्फी में अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी, 90 दशक का सुपरहिट गाना “मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी” के रीमेक पर डांस करते नजर आयेंगे.
3. मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी गाने में अक्षय की एनर्जी से मैच करने के लिए इमरान ने 10 दिन तक गाने पर रिहर्सल की थी.
4. फिल्म सेल्फी पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत 2019 में रिलीज हुई मलयालम हिट फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की हिंदी रीमेक है.
5. फिल्म सेल्फी के प्रोडूसर पृथ्वीराज सुकुमारन की बौतर प्रोडूसर पहली हिंदी फिल्म हैं.
6. फिल्म सेल्फी का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं, जिनकी बौतर निर्देशक पहली ही फिल्म गुड न्यूज़ 205.14 करोड़ कमाते हुए सुपरहिट साबित हुई थी.
7. फिल्म सेल्फी के प्रोडूसर पृथ्वीराज सुकुमारन मूल मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइंसेंस में मुख्य अभिनेता के रूप में अभिनय करते नजर आए थे.
8. मूल मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइंसेंस ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 22.50 करोड़ का कलेक्शन किया था.
9. अक्षय कुमार पहली बार डायना पैंटी के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे.