Worldwide सर्वाधिक कमाई करने वाली top 10 बॉलीवुड फ़िल्में | No.1 पर यह फिल्म

Worldwide सर्वाधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड की top 10 फ़िल्में, Worldwide Highest Grossing Bollywood Movies
Worldwide Highest Grossing Bollywood Movies

Worldwide Highest Grossing Bollywood Movies : बॉलीवुड भारत ही नहीं दुनिया की टॉप फिल्म इंडस्ट्री मानी जाती. इसीलिए शायद बॉलीवुड फ़िल्में दुनियाभर में काफी पसंद की जाती हैं. हर शुक्रवार को दर्शक नई बॉलीवुड फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते है. लोगों का यही इंतजार फिल्म को सफल बनाने में काफी मददगार साबित होता हैं. किसी फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह उस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कमाई पर काफी प्रभाव डालता हैं.

बॉलीवुड की कई ऐसी फ़िल्में है, जो भारत में ही नहीं दुनियाभर में दर्शकों ने काफी पसंद किया हैं. और इन फिल्मों ने बड़ी रकम कमाने में सफलता हासिल की हैं. आज आपको बॉलीवुड की उन टॉप 10 बॉलीवुड फिल्मों से रूबरू कराएंगे, जो दुनियाभर में तहलका मचाते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने में कामयाब रही हैं.

Worldwide सर्वाधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड की top 10 फ़िल्में, Worldwide Highest Grossing Bollywood Movies

1. दंगल, Dangal

निर्देशक: नितेश तिवारी

कास्ट: आमिर खान, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, ज़ायरा वसीम

रिलीज की तारीख: 23 दिसंबर 2016

वर्ल्डवाइड कलेक्शन: रु 1968.03 करोड़

 

राष्ट्रमंडल स्वर्ण पदक विजेता दो बहनों के जीवन पर बनी यह फिल्म लोगों को बहुत ही पसंद आई थी. और आमिर खान की यह फिल्म बॉलीवुड की वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हैं. फिल्म 2016 में रिलीज़ हुई थी और 62 वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में कई पुरस्कार भी अपने नाम किए थे.

2. बजरंगी भाईजान, Bajrangi Bhaijaan

निर्देशक: कबीर खान

कास्ट: सलमान खान, करीना कपूर, हर्षाली मल्होत्रा, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

रिलीज की तारीख: 17 जुलाई 2015

वर्ल्डवाइड कलेक्शन: रु 918.18 करोड़

 

सलमान खान स्टारर फिल्म बजरंगी भाईजान इस लिस्ट में दुसरे पायदान पर हैं. इस फिल्म में कबीर खान के निर्देशन ने सलमान को उनकी सामान्य भूमिकाओं से अलग रोशनी में पेश किया. एक साधारण भारतीय व्यक्ति की भूमिका निभाते हुए सलमान खान भगवान बजरंगबली के एक उत्साही अनुयायी पवन कुमार चतुर्वेदी के रूप में नजर आए. और यह सलमान की सबसे यादगार भूमिकाओं में से एक बन गई.

3.सीक्रेट सुपरस्टार, Secret Superstar

निर्देशक : अद्वित चंदन

स्टारकास्ट : ज़ायरा वसीम, मेहेर विज, राज अर्जुन और आमिर खान

रिलीज : 19 अक्टूबर 2017

वर्ल्डवाइड कलेक्शन : रु. 902.29 करोड़

 

सीक्रेट सुपरस्टार एक बॉलीवुड म्यूजिकल ड्रामा है. फ़िल्म की कहानी 14 साल की मुस्लिम लड़की की है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए घर और समाज में जूझती नज़र आती है. फिल्म डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से ज्यादा वर्ल्डवाइड कमाई करने में सफल रही हैं. खासकर के चीन में फिल्म को शानदार सफलता मिली थी.

4. पीके, PK

निर्देशक: राजकुमार हिरानी

स्टारकास्ट: आमिर खान, अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, बोमन ईरानी, संजय दत्त

रिलीज : 19 दिसंबर 2014

वर्ल्डवाइड कलेक्शन: रु 831.50 करोड़

 

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म पीके ने कई सोचे-समझे सवाल उठाए थे. जिसके कारण फिल्म को लेकर कई विवाद भी उठे थे. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 831.50 करोड़ की कमाई की थी. यह फिल्म डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म हैं.

5. सुल्तान, Sultan

निर्देशक: अली अब्बास जफर

स्टारकास्ट: सलमान खान, अनुष्का शर्मा

रिलीज : 6 जुलाई 2016

वर्ल्डवाइड कलेक्शन: रु 614.49 करोड़

सलमान खान अभिनीत यह फिल्म पहलवान सुल्तान अली खान पर आधारित हैं. इस फिल्म में सलमान एक क्लासिक पहलवान के रूप में नजर आए थे. इस फिल्म में सलमान और अनुष्का का पॉवर पैक्ड परफॉर्मेंस दर्शकों को बहुत ही पसंद आया था. फिल्म के इमोशनल ड्रामा ने दर्शकों के साथ सही तालमेल बिठाया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ी.

6. संजू, Sanju

निर्देशक: राजकुमार हिरानी

स्टारकास्ट: रणबीर कपूर, अनुष्का शरमन, सोनम कपूर, विक्की कौशल, दिया मिर्ज़ा

रिलीज : 29 जून 2018

वर्ल्डवाइड कलेक्शन: रु 586.85 करोड़



संजू राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, जो बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की बायोपिक हैं. रणबीर कपूर स्टारर यह फिल्म संजय दत्त की वास्तविक जीवन की विवादास्पद कहानी को उनकी उच्चतम ऊँचाई और सबसे कम चढ़ाव दिखाती है. हिरानी की शानदार कहानी और रणबीर के मन की उड़ाने के प्रदर्शन ने संजू को सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक बना दिया था.

7. पद्मावत, Padmaavat

निर्देशक: संजय लीला भंसाली

स्टारकास्ट: रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण

रिलीज : 25 जनवरी 2018

वर्ल्डवाइड कलेक्शन: रु 571.98 करोड़

फिल्म पद्मावत में रानी पद्मावती के रूप में दीपिका पादुकोण, महारावल रतन सिंह के रूप में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह को अलाउद्दीन खिलजी के रूप में दिखाया गया था. भंसाली की यह पीरियड ड्रामा फिल्म शानदार सेट और वेशभूषा और बेहतरीन अभिनेताओं पर बनाई गई थी. फिल्म की कहानी को लेकर बहुत विवाद हुआ था.

8. टाइगर ज़िंदा है, Tiger Zinda hai

निर्देशक: अली अब्बास जफर

कास्ट: सलमान खान, कैटरीना कैफ

रिलीज : 22 दिसंबर 2017

वर्ल्डवाइड कलेक्शन : रु 562.12 करोड़

फिल्म टाइगर ज़िंदा है 2012 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म एक था टाइगर की अगली कड़ी हैं. फिल्म में दो सुपर जासूस टाइगर(सलमान खान) और ज़ोया(कैटरीना कैफ) की कहानी हैं. अली अब्बास ज़फ़र निर्देशन यह फिल्म एक्शन से भरपूर थी. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 339 करोड़ की कमाई करने वाली टाइगर ज़िंदा है ने दुनियाभर में 562.12 करोड़ का कारोबार किया था.

9.धूम 3, Dhoom 3

निर्देशक: विजय कृष्ण आचार्य

स्टारकास्ट: आमिर खान, कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा

रिलीज : 20 दिसंबर 2013

वर्ल्डवाइड कलेक्शन: रु 558 करोड़



धूम 3, धूम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म हैं. एक्शन पैक्ड थ्रिलर से भरपूर फिल्म में आमिर ने साहिर का किरदार निभाया है, जो एक सर्कस का मनोरंजन करता है. और अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए शिकागो में बैंक डकैती का प्रयास करता हैं. और हमेशा की तरह ही अभिषेक और उदय द्वारा अभिनीत इंस्पेक्टर जय और अली मामले की जांच करते हुए ड्यूटी पर पुलिस की भूमिका निभाते हैं. लेकिन इस बार भी वे आमिर खान को पकड़ने में असफल रहते हैं.

10. वॉर, War


निर्देशक: संजय लीला भंसाली

स्टारकास्ट: ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर

रिलीज : 02 अक्टूबर 2019

वर्ल्डवाइड कलेक्शन: रु 475.56 करोड़

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर वॉर एक जबरदस्त एक्शन फिल्म हैं. फिल्म के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस, टाइगर और ऋतिक के प्रशंसकों के लिए एक खुशी की बात हैं. एक्शन, ड्रामा, रोमांस से लेकर संगीत तक, वॉर में हर चीज की सही मात्रा थी, इसलिए इसे 2019 में बॉक्स-ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली.

दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इन top 10 फिल्मों में से आपको कौनसी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आती हैं. कमेंट सेक्शन में अपनी मन की बात को हमारे साथ जरुर शेयर करे.

और फ़िल्मी दुनिया की हर खबर को जानने के लिए www.dilsebollywood.in को subscribe जरुर करे. धन्यवाद

Leave a Comment