शक्ति कपूर से जुड़ी 15 रोचक बातें | घरवालों ने नहीं इस अभिनेता ने दिया शक्ति कपूर नाम

Unknown facts about Shakti Kapoor : हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय खलनायकों में से एक शक्ति कपूर(shakti kapoor) ने आज अपने दमदार अभिनय के बल पर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. आज तक उन्होंने कई यादगार भूमिकाएँ निभाई हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आई हैं. शक्ति कपूर विलेन के साथ-साथ कॉमिक रोल के लिए भी जाने जाते हैं. आज शक्ति कपूर फिल्म इंडस्ट्री में जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुँचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की हैं. शक्ति कपूर अपने आप को काफी यंग मानते हैं. और स्टाइलिश रहने का पसंद करते है. आज हम आपको बॉलीवुड फिल्मों में विलेन और कॉमेडी किरदार में नजर आने वाले अभिनेता शक्ति कपूर से जुड़ी 15 रोचक बातों से से रूबरू करंगे.

शक्ति कपूर के बारे में संक्षिप्त जानकारी

shakti kapoor and family
शक्ति कपूर परिवार के साथ

अपने हर किरदार के लिए जबरदस्त तारीफें बटोरने वाले अभिनेता शक्ति कपूर का जन्म 3 सितंबर 1952 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार(shakti kapoor family) में हुआ था. शक्ति कपूर के पिताजी दर्जी का काम करते थे. और नई दिल्ली के कनौट प्लेस में उनकी एक दुकान थी. शक्ति कपूर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की हैं. शक्ति कपूर की पत्नी का नाम(shakti kapoor wife) शिवांगी कपूर हैं, जो बॉलीवुड की महशूर अदाकारा पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन हैं. शक्ति कपूर और शिवांगी कपूर के दो बच्चे हैं, बेटा सिद्धार्थ कपूर, जोकि एक सहायक निर्देशक और डीजे हैं. और बेटी(shakti kapoor daughter) श्रद्धा कपूर हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं.

शक्ति कपूर से जुड़ी 15 रोचक बातें

1. शक्ति कपूर का वास्तविक नाम शक्ति कपूर नहीं बल्कि सुनील सिकंदर लाल कपूर हैं. दरअसल फिल्म रॉकी की शूटिंग के दौरान अभिनेता सुनील दत्त को विलेन के हिसाब से शक्ति कपूर का सुनील ये नाम ठीक नहीं लग रहा था. तब उन्होंने ने ही शक्ति कपूर को ये नाम दिया था. और बाद उन्होंने सुनील बदलकर शक्ति रख दिया.

2. शक्ति कपूर और कादर खान की जोड़ी खूब लोकप्रिय थी. शक्ति कपूर ने कादर खान के साथ 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

3. फिल्म ‘किस्मत’ के सेट पर शक्ति कपूर की शिवांगी से मुलाकात हुई थी. पहली मुलाकात में ही वह शिवांगी को दिल दे बैठे थे. और बाद में उन्होंने अपनी स्पोर्ट्स कार में घूमा कर शिवांगी का दिल जीत लिया और फिर दोनों ने शादी कर ली.

4. शिवांगी के घरवाले दोनों की शादी के लिए राजी नहीं थे. शिवांगी के घरवालों को जब शक्ति कपूर से रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने उन्हें कमरे में बंद कर दिया था. आखिरकार शिवांगी घर से बचते हुए निकली और दोनों  ने भागकर शादी की.

shakti kapoor and shivngi kolhapure
शक्ति कपूर और शिवांगी कपूर

5. शक्ति कुछ अरसे पहले एक स्टिंग ऑपरेशन में जर्नलिस्ट के साथ पकड़ लिए गए थे, उन दिनों यह मामला काफी चर्चे में भी था.

6. शक्ति को डांस का बहुत शौक रहा है. उनके इसी शौक को देखते हुए अमजद खान ने उनका नाम ‘डिस्को क्वीन’ रखा था.

7. शक्ति एक बार अपने माता-पिता को फिल्म ‘इंसानियत के दुश्मन’ दिखाने के लिए ले गए थे. फिल्म में उनके रेप सीन को देखकर उनकी मां बेहद नाराज हो गई थीं. और वह सिनेमा हॉल से बाहर आ गई. इसके बाद शक्ति के पिता ने उनकी खूब डांट लगाई थी.

ये भी पढ़ें ; काजोल के बारे में 15 unknown facts : 16 साल की उम्र में किया था बॉलीवुड में डब्यू, आज है इतने करोड़ की मालकिन

8. शक्ति कपूर ने अपने सफल फ़िल्मी करियर में लगभग 700 से भी ज्यादा फिल्मो में काम किया है.

9. फिल्म जख्मी इंसान शक्ति कपूर की इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसमें उन्होंने हीरो का किरदार निभाया था.

10. शक्ति कपूर को स्पोर्ट्स कारों का जबरदस्त शौक रहा है. वह स्पोर्ट्स कारों पर खूब पैसा भी खर्च करते थे. बाद में अभिनेता जीतेन्द्र ने उन्हें पैसे बर्बाद न करने की सलाह दी थी.

11. शक्ति कपूर बचपन में सलमान, अरबाज और सोहेल को डांस कराते थे. वह उनके पिता के साथ शराब पीने के बाद बच्चों को डांस कराते थे. सलमान इस बात को आज तक नहीं भूले हैं.

12. शक्ति कपूर को शराब पीने की इतनी लत है कि, वो किसी जमाने में अपनी कार में ही बोतल रखते थे। शूटिंग खत्म होने के बाद सीधे ड्रिंक करते थे

13. शक्ति कपूर 2011 में प्रसारित हुए बिग बॉस में एक प्रतिस्पर्धी के रूप में नजर आ चुके हैं.

14. शक्ति कपूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का बेहद सम्मान करते हैं. एक बार उन्होंने कहा था कि, अगर मिथुन दा उन्हें चाटा भी मार दें, तो भी वो गुस्सा नहीं करेंगे.

15. शक्ति कपूर को तीन स्कूलों होली चाइल्ड, फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल और सलवान पब्लिक स्कूल से निकाला गया था. जिसका जिक्र उन्होंने एक इन्टरव्यू में किया हैं.

ये भी पढ़ें ;

1. संजय दत्त ने इन 7 फिल्मों में खलनायक बनकर जीता हैं दर्शकों का दिल | 5 सुपर हिट, 2 फ्लॉप | हर बार दिखे अनोखे अंदाज में

2) बॉलीवुड के सदाबहार विलेन अमरीश पुरी के बारे में 15 रोचक तथ्य | फिल्मों के लिए छोड़ दी थी गवर्मेंट जॉब | ये थी उनकी आखरी फिल्म

3) इन अभिनेताओं ने खूबसूरत हसीना बनकर जीता दर्शकों का दिल| तस्वीरें देखकर नहीं पहचान पाएंगे आप

तो क्या आपको शक्ति कपूर की फिल्मों का पसंद करते हैं. कमेंट सेक्शन में अपने विचार जरुर शेयर करें.

और ऐसे ही बॉलीवुड के हर अभिनेता से जुड़ी रोचक जानकारी जानने के लिए दिल से बॉलीवुड(www.dilsebollywood.in) के साथ जुड़े रहे.

Leave a Comment