फिल्म आदिपुरुष से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें | हर थियेटर में हनुमान जी’ के लिए रिजर्व रहेगी 1 सीट (Movie facts Bollywood)

Movie facts Bollywood, Adipurush Movie Facts : हिन्दू महाकाव्य रामायण पर बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह नजर आ रहा हैं. पहले ही फिल्म के मोशन पोस्टर्स और ट्रेलर ने दर्शकों का जोश हाई कर दिया हैं. फिल्म को एडवांस बुकिंग में भी जबरदस्त रिस्पांस मिलता नजर आ रहा हैं. साथ ही इस फिल्म से मेकर्स के साथ साथ ऑडियन्स को भी बहुत उम्मीदें हैं. फिल्म अपने वीएफएक्स को लेकर भी काफी चर्चा में बनी हुई है. साथ ही फिल्म आदिपुरुष अपने बड़े बजट की वजह से भी सुर्खियों में है. फिल्म रिलीज से पहले ही काफी बज क्रिएट कर चुकी है और इसलिए इसके रिलीज होने का सभी को बेसब्री से इंतजार है.

Movie facts Bollywood, adipurush movie facts
Movie facts Bollywood

आज हम आपको फिल्म आदिपुरुष से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.

फिल्म आदिपुरुष से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें(Movie facts Bollywood)

1.. हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित बनी फिल्म आदिपुरुष की घोषणा 18 अगस्त 2020 को एक प्रमोशन पोस्टर के माध्यम से की गई थी. करीब तीन साल बाद फिल्म रिलीज हो रही हैं.

2. निर्देशक ओम राउत, 1992 की जापानी फिल्म रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम से प्रभावित हुए थे और आधुनिक तकनीक का उपयोग करके महाकाव्य रामायण को एक फिल्म में बदलने के लिए प्रेरित हुए थे और उन्होंने COVID-19 लॉकडाउन के बीच फिल्म की पटकथा लिखी.

3. फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका में, कृति सेनन माता सीता की भूमिका में, सनी सिंह लक्ष्मण की भमिका में, देवदत्त गजानन हनुमान जी की भूमिका और सैफ अली खान रावण की भूमिका में नजर आएँगे.

4. फिल्म आदिपुरुष की रिलीज़ डेट अब तक 2 बार बदली गई हैं. पहले यह 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन बाद में लाल सिंह चड्ढा की रिलीज़ के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. उसके बाद मेकर्स ने फिल्म को 12 जनवरी 2023 को रिलीज करने की घोषणा की थी. लेकिन वह डेट भी टाल दी गई थी. फाइनली फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज़ के लिए तैयार हिं.

5. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म आदिपुरुष का बजट लगभग 500 करोड़ हैं. इस फिल्म के वीएफएक्स पर पानी की तरह पैसा बहाया गया हैं. शुरुआत में फिल्म का मूल बजट 400 करोड़ आंका गया था, हालांकि, फिल्म के टीज़र पर हुए विवाद के बाद विजुअल इफेक्ट्स, सीजीआई, लाइटिंग और कलर ग्रेडिंग को बेहतर बनाने और बढ़ाने के लिए फिल्म बजट को 500 करोड़ तक बढ़ा दिया गया था.

6. फिल्म आदिपुरुष के ओटीटी और टीवी राइट्स बेचकर मेकर्स ने रिलीज से पहले ही 210 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है.

7. अभिनेता रणबीर कपूर ने फिल्म आदिपुरुष के 10,000 टिकट्स वंचित बच्चों को डोनेट करने की घोषणा की थी. इसी तरह साउथ सुपरस्टार अभिषेक अग्रवाल ने भी आदिपुरुष के 10,000 टिकट्स खरीदने और ये टिकट्स तेलंगाना के सरकारी स्कूल, अनाथ आश्रम और वृद्धाश्रम में बांटने की घोषणा की थी.

8. ‘आदिपुरुष’ में प्रभास की हिन्दी डबिंग शरद केलकर ने की है. शरद पहले भी बाहुबली फिल्म में प्रभास के लिए हिन्दी डबिंग कर चुके हैं.

9. ‘आदिपुरुष’ के शोज के दौरान हर थियेटर में हनुमान जी के लिए एक सीट खाली रिजर्व रहेगी. मेकर्स ने रिलीज से पहले यह फैसला लिया है.

10. फिल्म आदिपुरुष को हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ शूट किया गया था. बता दे कि, फिल्म हिंदी और तेलुगु के साथ कुल 5 भाषाओं में रिलीज होगी जिसमे तमिल, कन्नड़ और मलयालम भी शामिल हैं.

तो आशा करते है आपको फिल्म आदिपुरुष से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें रोचक लगी होंगी. ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी दिलचस्प बातों को जानने के लिए dilsebollywood.in के साथ जुड़े रहे.

ये भी पढ़ें ;

किसी का भाई किसी की जान Movie Interesting Facts|शूटिंग पर फटे जूते पहनकर आते थे यह अभिनेता

फिल्म Lal Singh Chaddha से जुड़ी 15 रोचक बाते, फिल्म को india में 100 लोकेशन पर किया गया हैं शूट, ऐसा करने

शक्ति कपूर से जुड़ी 15 रोचक बातें | घरवालों ने नहीं इस अभिनेता ने दिया शक्ति कपूर नाम

Leave a Comment