kartik Aryan highest grossing top 10 movies : बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे कार्तिक आर्यन(kartik Aryan) ने बहुत ही कम समय में खूब प्रसिद्धि हासिल की हैं. और खुद को एक टॉप लेवल के अभिनेताओं में शामिल किया हैं. आज कार्तिक आर्यन का नाम मेकर्स के लिए हिट फिल्म देने की गारेंटी देता हैं. हालही में रिलीज हुई उनकी फिल्म भूल भुलैया 2(Bhul Bhoolaiya 2) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की हैं. बता दे कि, 2015 के बाद उनकी सिर्फ 2 ही फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं. आज हम आपको कार्तिक आर्यन की highest grossing top 10 movies से रूबरू करायेंगे.
कार्तिक आर्यन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फ़िल्में |
Which is the highest grossing film of Kartik Aryan?
भूल भुलैया 2 बनी No.1
फिल्म भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन की highest grossing फिल्म हैं. अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म ने अब तक कुल 172.47 करोड़ की कमाई कर ली हैं. और फिल्म रिलीज के 25 दिनों के बाद भी करोड़ों में कमाई कर रही हैं.
आपको बता दे कि, ‘भूल भुलैया 2’ कार्तिक आर्यन के अब तक के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. इस फिल्म ने पहले ही दिन 14 करोड़ की कमाई की है.
100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म
कार्तिक आर्यन की फिल्म सोनू के टिट्टू की स्वीटी पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म हैं. और यह फिल्म इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा अभिनित फिल्म ‘सोनू के टिट्टू की स्वीटी’ साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसकी कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 108.95 करोड़ की कमाई की थी. और सुपरहिट साबित हुई थी.
डेब्यू फिल्म हैं 8 वें पायदान पर
कार्तिक आर्यन की डेब्यू फिल्म हैं प्यार का पंचनामा, जो 2011 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अभिनय की खूब तारीफ़ की गई थी. कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने पहले दिन 92 लाख रुपये का कलेक्शन करते हुए कुल 9 करोड़ का बिजनेस किया था. इस फिल्म में कार्तिक की एक्टिंग तो लोगों को पसंद आई ही थी लेकिन उनके मोनोलोग ने लोगों का दिल जीत लिया.
कार्तिक आर्यन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फ़िल्में
1. भूल भुलैया 2
कमाई 172.47 करोड़(जारी)
2. सोनू के टिट्टू की स्वीटी
कमाई : 108.95 करोड़
3. लुका छुपी
कमाई : 94.75 करोड़
4. पति पत्नी और वो
कमाई : 86.89 करोड़
5. प्यार का पंचनामा 2
कमाई : 64.1 करोड़
ये भी पढ़े ; अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली top 10 फ़िल्में | ajay devgan highest grossing movie list
6. लव आज कल
कमाई : 34.99 करोड़
7. गेस्ट इन लंदन
कमाई 10.64 करोड़
8. प्यार का पंचनामा
कमाई : 9 करोड़
9. कांची
कमाई : 3.90 करोड़
10. आकशवाणी
कमाई : 2.11 करोड़
ये भी पढ़े ;
1) शाहिद कपूर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Top 10 फिल्में | No.1 ने कमाए 302 करोड़
2) शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्में, नंबर 1 ने कमाए 227 करोड़
3) Worldwide सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Top 10 इंडियन फिल्में | दंगल No.1 पर | RRR पहुंची इस स्थान पर
तो आपको कार्तिक आर्यन की कौनसी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आती हैं. कमेंट सेक्शन में अपने विचार जरुर मेंशन करे. और ऐसे ही मनोरंजन दुनिया की ख़बरों को जानने के लिए www.dilsebollywood.in के साथ जुड़े रहे.