box office पर दूसरे दिन भी अच्छी रही रूही की कमाई, जाने दो दिनों की कमाई

box office पर दूसरे दिन भी अच्छी रही रूही की कमाई, roohi box office collection


Film Roohi 2nd Box office collection,  11 मार्च यानी महाशिवरात्रि के दिन रिलीज हुई फिल्म रूही को बॉक्स ऑफिस पर 2 दिन हो चुके हैं. फिल्म रूही कोरोना वायरस ब्रेकडाउन के बाद सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली पहली बड़ी फिल्म हैं. फिल्म में राजुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई हैं. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को शुरुआती स्तर पर दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है.

फिल्म रूही की कमाई की बात करें तो, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन कुल 2.25 करोड़ की कमाई कर ली हैं. बता दे कि, फिल्म पहले दिन 3.05 करोड़ की कमाई कर पाई थी. अब फिल्म ने दो दिनों में box office पर  कुल 5.31 करोड़ का कारोबार कर लिया हैं. फिल्म जानकारों के मुताबिक, अगर यही ट्रेंड बरकरार रहता है तो फिल्म फर्स्ट वीकेंड पर आराम से 10-12 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ले जाएगी.

आपको बता दे कि, स्त्री और बाला फेम निर्देशक अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के गानों और ट्रेलर ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट का लेवल काफी बढ़ा दिया था. जिसकी वजह से ही कोरोना के प्रकोप के बाद थियेटर पहुंची इस फिल्म को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स ही दिया. इस फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स से माना जा रहा है कि अब दर्शक थियेटर की ओर मुड़ रहे हैं.

फिल्म की कहानी की बात करे तो, फिल्म में एक छोटे कस्बे के दो दोस्त भंवरा पांडेय यानी राजकुमार राव और कतन्नी यानी वरुण शर्मा दोनों जर्नलिस्ट बने हैं और पार्टटाइम किडनैपिंग करते हैं. फिल्म में ये दोनों रूही यानी जाह्नवी कपूर के चक्कर में फंस जाते हैं.

‘पकड़वा विवाह’ के लिए होने वाला एक दूल्हा उन्हें रूही को किडनैप करने के लिए हायर करता है. दोनों को देखने में तो रूही साधारण लड़की लगती है, लेकिन बाद में पता चलता है कि, उसकी उस पर अफजा की आत्मा ने कब्जा किया हुआ है. मजा तब आता है जब भंवरा को रूही से प्यार हो जाता है और कतन्नी को अफजा से. भंवरा अफजा से पीछा छुड़ाना चाहता है लेकिन कतन्नी चाहता है कि वह रहे. अंत में क्या होता है ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

 जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की एक्टिंग की इस फिल्म में खूब तारीफें हुई हैं. वहीं वरुण शर्मा के जबरदस्त एक्सप्रेशंस से लेकर बॉडी लैंग्वेज तक सब कुछ काबिल-ए-तारीफ है. बता दे कि, जाह्नवी कपूर पर ही पूरी फिल्म की स्टोरी लिखी गई हैं. फिल्म को स्त्री फेम निर्माता दिनेश विजान ने अपने बैनर मैडॉक फिल्मस के तहत प्रोड्यूस किया है.

फिल्म रूही(roohi) आपको कैसी लगी. अपने विचारों को कमेंट सेक्शन में जरुर बताए. और फ़िल्मी दुनिया की हर खबर से अपडेट रहने के लिए हमें जरुर follow करें. धन्यवाद

Leave a Comment