सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली टॉप 10 फ़िल्में | No.1 पर है ये फिल्म(fastest 100 crore movies in India)

fastest 100 crore movies in India : फ़िल्में, मनोरंजन दुनिया के मुख्य साधनों में से एक हैं. और भारत में फिल्म प्रेमियों की संख्या भी कई अधिक हैं. आये दिन फिल्म मेकर्स नई नई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करते रहते हैं. जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती हैं, वह फिल्म कई दिनों तक सिनेमाघरों में लगी रहती है. और दशकों का मनोरजन होता रहता हैं. बता दे कि, फिल्म अच्छे कंसेप्ट के साथ और कलाकारों के शानदार अभिनय से सजी होती हैं, उस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता हैं. और वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती हैं. आज हम आपको बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली टॉप 10 हिंदी फिल्मों से रूबरू कराएँगे.

सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली टॉप 10 फ़िल्में

पठान सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली no.1 फिल्म

pathaan movie
pathaan

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान(Shah Rukh Khan) की बहुचर्चित फिल्म पठान(Pathaan) इस लिस्ट में पहले पायदान पर विराजमान हैं. 2023 की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही शानदार कमाई कर रही हैं. पठान फिल्म के जरिए शाहरुख़ खान ने 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दी हैं. और और उनका कमबैक बेहद ही शानदार रहा हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने 2 दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई कर ली हैं. बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 57 करोड़ और दूसरे दिन 70.50 करोड़ की कमाई के साथ पठान ने दो दिनों में ही 127.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं.

फिल्म पठान दर्शकों को बहुत ही पसंद आ रही हैं, और सिनेमाहाल भी हाउसफुल जा रहे हैं. फिल्म शाहरुख़ खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया ने भी अहम भूमिका निभाई हैं. फिल्म को बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित की हैं.

ये भी पढ़ें ; शाहरुख खान की top 10 highest opening films | No.2 ने पहले ही दिन कमाए थे 45 करोड़ | पठान को मिली ये जगह

KGF Chapter 2 दूसरे स्थान पर

kgf chapter 2
KGF 2

साउथ इंडियन फिल्म kgf 2 का हिंदी वर्जन ने भी दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म ने दो दिनों में 100.74 करोड़ की कमाई की थी. kgf 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 53.95 करोड़ और दूसरे दिन 46.79 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म kgf 2 में बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त और रवीना टंडन भी नजर आई थी.

बाहुबली 2 है तीसरे पायदान पर

baahubali 2-the conclusion
bahubali 2

इंडियन सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक बाहुबली 2 इस सूचि में तीसरे पायदान पर हैं. 2017 में रिलीज़ हुई यह फिल्म 3 दिनों में 100 करोड़ कमाने वाली फिल्मों में शामिल हुई थी. यहाँ आपको बता दे की, एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हैं. फिल्म ने लाइफटाइम 510 करोड़ की कमाई की थी.

ये भी पढ़ें ; Worldwide सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Top 10 इंडियन फिल्में | दंगल No.1 पर | RRR पहुंची इस स्थान पर

टॉप 10 में शामिल अन्य फ़िल्में

fastest 100 crore movies
fastest 100 crore movies in India

सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली टॉप 10 फिल्मों की इस लिस्ट में शामिल अन्य फिल्मों की बात करें तो, 4) ब्रह्मास्त्र(3 दिन), 5) संजू(3 दिन), 6) टाइगर जिंदा है(3 दिन), 7) हैप्पी न्यू ईयर(3 दिन), 8) धूम 3(3 दिन), 9) दंगल(3 दिन) और 10) सुल्तान(3 दिन) शामिल हैं.

3 दिनों में 100 करोड़ कमाने वाली फिल्मों में बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो और वॉर भी शामिल हैं.

fastest 100 crore movies in India(Top 10 Movies)

क्रमफ़िल्मरिलीज कितने दिनों में कमाई(2, 3 दिन की)
1पठान 20232127.50 करोड़
2 केजीएफ 220222100.74 करोड़
3 बाहुबली 2 20173127.55 करोड़
4 ब्रह्मास्त्र 20223120.75 करोड़
5 संजू 20183120.06 करोड़
6 टाइगर जिंदा है 20173114.93 करोड़
7 हैप्पी न्यू ईयर 20143108.86 करोड़
8 धूम 3 20133107.61 करोड़
9 दंगल 20163107.01 करोड़
10सुल्तान 20163105.53 करोड़
11बजरंगी भाईजान 20153102.60 करोड़
12 प्रेम रतन धन पायो 20153101.47 करोड़
13 वॉर 20193100.15 करोड़

तो दोस्तों sbse tej 100 crore कमाने वाली इन टॉप 10 फिल्मों में से आपको कौनसी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आती हैं. कमेंट सेक्शन में अपने विचार जरुर शेयर करें.

ये भी पढ़ें ;

हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Top 10 साउथ फिल्में | RRR पहुंची इस स्थान पर | No.1 पर बाहुबली 2

शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्में, नंबर 1 ने कमाए 227 करोड़

ऋतिक रोशन की सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 10 फ़िल्में | 317 करोड़ कमाने वाली ये फिल्म टॉप पर

Leave a Comment