2022 में opening day पर सबसे ज्यादा कमाई वाली टॉप 10 फिल्में |No.1 पर KGF 2 | राम सेतु और थैंक गॉड को मिली यह जगह

Highest Opener Movie in India 2022, फिल्म शमशेरा शामिल हुई 2022 में हाईएस्ट ओपनिंग लेने वाली टॉप 10 फिल्मों में
फिल्म शमशेरा शामिल हुई 2022 में हाईएस्ट ओपनिंग लेने वाली टॉप 10 फिल्मों में

Highest opening day collection in 2022 : 2022 में रिलीज हुई कई फ़िल्में दर्शकों को खूब पसंद आई हैं तो कई फिल्मों को दर्शकों ने सिरे से नकारा हैं. KGF, RRR, भूल भुलैया 2 जैसी फिल्मों से पहले दिन से ही सिनेमाघरों हाउसफुल जाने लगे. और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही शानदार कमाई करते हुए 100 करोड़ से अधिक कमाई करने में सफलता हासिल की. आ हम आपको 2022 में पहले दिन ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों से रूबरू कराएँगे.

फिल्म राम सेतु(ram setu) और थैंक गॉड(thank god)

2022 की most अवेटेड फ़िल्में राम सेतु(ram setu) और थैंक गॉड(thank god) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. दोनों फिल्मों के ट्रेलर और मोशन पोस्टर्स देख कर दर्शक इन फिल्मों का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे.
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म राम सेतु का पहला दिन उनकी पिछली 3 फिल्मों के मुकाबले दमदार रहा. फिल्म ने opening day पर शानदार 15.25 करोड़ की कमाई की इसके साथ ही यह फिल्म 2022 में highest opening लेने वाली फिल्मों में चौथा स्थान हासिल कर लिया हैं. अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म राम सेतु में अक्षय कुमार ने आर्कियोलोजिस्ट डॉक्टर आर्यन कुलश्रेस्ठा का किरदार निभाया हैं.
वहीं राम सेतु के साथ रिलीज हुई बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड थोड़ी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी कमजोर साबित हुई. फिल्म थैंक गॉड, ओपनिंग डे पर 8.10 करोड़ का ही बिजनेस कर सकी. इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म थैंक गॉड में अजय देवगन के साथ साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई है. हालांकि यह फिल्म इस साल की highest ओपनिंग लेने वाली टॉप 10 फिल्मों में शामिल नहीं हो सकी.
 

Highest Opener Movie in India 2022

2022 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में केजीएफ चैप्टर 2 पहले पायदान पर हैं. 14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म केजीएफ 2 ने पहले ही दिन 53.95 करोड़ की कमाई की थी. यश की यह फिल्म 2022 की ही नहीं all time highest opener हिंदी फिल्म हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान के नाम पर था. इस फिल्म ने 52.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी.

ये भी पढ़ें ; Shamshera Starcast Fees : संजय दत्त से 2 गुना से भी ज्यादा फीस ली है रणबीर कपूर ने | जाने किसको मिले कितने पैसे

top 10 highest first day collection movies in india

1) केजीएफ- चैप्टर 2, 2) ब्रह्मास्त्र, 3) आरआरआर, 4) राम सेतु, 5) भूल भुलैया 2, 6) बच्चन पांडे, 7) लाल सिंह चढ्ढा, 8) सम्राट पृथ्वीराज, 9) विक्रम वेधा, 10) गंगुबाई काठियावाडी.

highest first day collection movies in india 2022

क्रम फिल्म रिलीज ओपनिंग
1 केजीएफ-चैप्टर 2(हिंदी) 14 अप्रैल 53.95 karod
2 ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 36 करोड़
3 आर आर आर 25 मार्च 20.07 करोड़
4 राम सेतु 25 अक्तूबर 15.25 करोड़
5 भूल भुलैया 2 20 मई 14.11 करोड़
6 बच्चन पांडे 18 मार्च 13.45 करोड़
7 लाल सिंह चड्ढा  11 अगस्त 11.70 करोड़ 
8 सम्राट पृथ्वीराज 3 जून 10.70 करोड़
9 विक्रम वेधा 30 सितंबर 10.58 करोड़
10 गंगुबाई काठियावाडी 25 फ़रवरी 10.50 करोड़
ये भी पढ़ें ;

1) ये है संजय दत्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फ़िल्में | एक 400 और एक 300 करोड़ क्लब में शामिल | No.1 ने कमाए 434 करोड़

तो आपको इन टॉप 10 फिल्मों में से कौनसी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आती हैं. कमेंट सेक्शन में अपने विचारों को जरुर शेयर करें.
 
और ऐसे ही मनोरंजन दुनिया की टॉप 10 फिल्मों के बारे में जानने के लिए दिल से बॉलीवुड(www.dilsebollywood.in) के साथ जुड़े रहे.

Leave a Comment