प्रभास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्में | ये है No.1 Film | Prabhas movies Box Office Collection list

Prabhas movies Box Office Collection list, prabhas highest grossing movies : फिल्म बाहुबली के जरिये भारत में ही नहीं दुनियाभर में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले सुपरस्टार प्रभास आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक्टिंग की दुनिया में प्रभास का नाम टॉप अभिनेताओं में शामिल हैं. जब भी प्रभास कोई नहीं फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर आते है, तो उनके फैन्स की ओर से उस फिल्म को खूब प्यार मिलता हैं. इस समय प्रभास अपनी upcoming films आदिपुरुष को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि, प्रभास की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब होगी.

आज हम आपको बाहुबली स्टार प्रभास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों से रूबरू कराएँगे. अगर आप प्रभास के फैन्स है तो आप ये जरुर जानना चाहेंगे.

प्रभास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्में, Prabhas Hindi Movies Collection

1. बाहुबली 2: द कन्क्लूजन

baahubali 2-the conclusion
bahibali prabhas highest grossing movie

Baahubali 2 – The Conclusion का हिंदी वर्जन प्रभास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म हैं. 2017 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. पहले दिन से ही सिनेमाघर हाउसफुल थे. प्रभास की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 510.99 करोड़ की कमाई की थी. शाहरुख़ खान की पठान फिल्म से पहले फिल्म बाहुबली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी.

2. साहो

saaho movie
prabhas movie saaho

बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास फिल्म साहो के साथ बढ़े पर्दे पर लौटे थे. हालांकि फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. 2019 में आई फिल्म साहो प्रभास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में दूसरे पायदान पर हैं. फिल्म साहो ने बॉक्स ऑफिस पर 142.95 करोड़ की कमाई की थी.

ये भी पढ़े ; फिल्म आदिपुरुष से डरे हॉलीवुड फिल्म मेकर्स| टाल दी फिल्म की release date | करीब 20 crores USD में बनी है फिल्म

3. बाहुबली : द बिगनिंग

फिल्म Bahubali – The Beginning ने प्रभास को हिंदी बेल्ट के दर्शकों में महसूर किया था. इस फिल्म की शुरुआत इतनी खास नहीं हुई थी, लेकिन फिल्म के सीन्स, प्रभास के साथ साथ अन्य कलाकारों की शानदार एक्टिंग और उत्तम निर्देशन के बौदलत फिल्म का हिंदी वर्जन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई करने में सफल रहा था. 2015 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 118.7 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को महज 5 करोड़ की ओपनिंग मिली थी.

4. राधेश्याम

बाहुबली और साहो की सफलता के बाद प्रभास फिल्म राधेश्याम को सिल्वर स्क्रीन पर लेकर आए थे. हालाँकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर असफलता हाथ लगी थी. फिल्म मात्र 19.30 करोड़ की कमाई ही कर पाई थी.

आदिपुरुष

prabhas highest grossing hindi movie
आदिपुरुष most awaited films

फिल्म आदिपुरुष प्रभास की उन most awaited films में से एक हैं, जिनका प्रभास के फैन्स के साथ साथ फिल्म प्रेमी पिछले साल से ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है. अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘तानाजी’ जैसी जबरदस्त हिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर ओम राउत, प्रभु श्रीराम की कथा को सिनेमा की मॉडर्न तकनीक के साथ बड़े पर्दे पर लाए हैं. फिल्म के मोशन पोस्टर्स, टीज़र और ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर और उत्सुकता बढ़ गई हैं. उम्मीद है कि, फिल्म प्रभास की highest grossing hindi film बन सकती हैं. पर ये वक्त बताएगा.

फिल्म आदिपुरुष में प्रभास के साथ साथ कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नागे ने भी अहम किरदार निभाया हैं. इस फिल्म में प्रभास ने भगवान श्रीराम और कृति सेनन ने माता सीता और सैफ अली खान ने रावण का रोल निभाया है.

ये भी पढ़े ; Fastest 300 Crore Movies : सबसे तेज 300 करोड़ कमाने वाली टॉप 10 हिंदी फ़िल्में | यह फिल्म है No.1 पर

Prabhas movies Box Office Collection list

No.Movierelease DateCollectionVerdict
1Baahubali 2 – The Conclusion28 Apr 2017510.99 croreAll Time Blockbuster
2Saaho30 Aug 2019142.95 croreHit
3Bahubali – The Beginning10 Jul 2015118.7 croreBlockbuster
4Radhe Shyam11 Mar 202219.30 croreflop
5.Adipurush16 Jun 2023
Prabhas movies Box Office Collection list

तो आशा करते है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी. ऐसे ही हर स्टार की highest grossing movies के बारे में जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.

ये भी पढ़े ;

शाहरुख खान की top 10 highest opening films | No.2 ने पहले ही दिन कमाए थे 45 करोड़ | पठान को मिली ये जगह

अक्षय कुमार की सर्वाधिक कमाई करने वाली top 10 movies, सूर्यवंशी पहुंची इस स्थान पर

ये है सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में | बजरंगी भाईजान है इस स्थान पर

Leave a Comment