Sushmit Sen Affairs : इन 10 हस्तियों के साथ जुड़ चूका है सुष्मिता सेन का नाम | एक है उनसे 15 साल छोटे

Sushmit Sen Affairs : लंबी है सुष्मिता सेन की अफेयर्स की लिस्ट | 10 बार ब्रेकअप होने के बाद क्या इस बार होगी शादी
Sushmit Sen Affairs : लंबी है सुष्मिता सेन की अफेयर्स की लिस्ट

 

 

Sushmit Sen Affairs : बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन एक बार फिर लव अफेयर को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इस बार आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के साथ उनकी शादी को लेकर खबरे तेजी से वायरल हो रही हैं. ललित मोदी ने सोशल मिडिया पर सुष्मिता सेन के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में ‘बेटर हाफ’ लिखा हैं. ललित मोदी द्वारा शेयर किए गए इन तस्वीरों को देखकर हर कोई यह कयास लगा रहा है कि, सुष्मिता सेन और ललित मोदी जल्द ही शादी कर लेंगे.

बता दें कि ललित मोदी के इस पोस्ट से सुष्मिता सेन के फैन्स हैरान हैं. और ललित मोदी के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स तेजी से अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सुष्मिता सेन के फैन्स को यकीन नहीं हो रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दूसरी ओर फैन्स दोनों को बधाई भी दे रहे हैं. ललित मोदी से पहले भी सुष्मिता सेन कोई बड़ी हस्तियों के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी है, लेकिन शादी नहीं की. शादी ना करने पर उन्होंने कहा कि मैं 3 बार शादी करने के बेहद करीब थी, पर भगवान ने मुझे बचा लिया. इस लेख में हम आपको सुष्मिता सेन के लव अफेयर्स से रूबरू कराएँगे.

सुष्मिता सेन के लव अफेयर्स

रोहमन शॉल
ललित मोदी से पहले सुष्मिता सेन, मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं. दोनों एक दुसरे से करीब ढाई साल तक डेट किया. लेकिन दिसंबर 2021 में दोनों अपने रिलेशन को ख़त्म कर दिया. सुष्मिता से रोहमन 15 साल छोटे हैं. सुष्मिता जहां 47 साल की हैं. वहीं, रोहमन 32 साल के हैं.

विक्रम भट्ट

मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता का नाम सबसे पहले फिल्ममेकर विक्रम भट्ट के साथ जुड़ा था. सुष्मिता सेन की डेब्यू फिल्म दस्तक के शूटिंग के दौरान दोनों करीब आये थे. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा समय तक नहीं चला.  कुछ समय के रिलेशन के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
रणदीप हुड्डा
बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा का नाम भी सुष्मिता सेन के साथ जोड़ा गया था. दोनों फिल्म कर्मा, कंफेशन और होली में साथ काम करने के दौरान करीब आए थे. इस दौरान दोनों का मिलना जुलना बढ़ गया था. और दोनों में नजदीकियों की खबर आम हो गई थी. दोनों करीब 3 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. और फिर ये रिश्ता टूट गया.

बिजनेसमैन इम्तियाज खत्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 36 साल उम्र में सुष्मिता सेन का नाम उस समय 22 साल के बिजनेसमैन इम्तियाज खत्री संग जुड़ा था. दोनों को एक बार रैंप वॉक भी करते देखा गया. जब दोनों के अफेयर पर मीडिया ने सवाल किया तो दोनों ने इसपर रिएक्ट नहीं किया.

सुष्मिता सेन के लव लाइफ में पाकिस्तान के माजी तेज गेंदबाज वसीम अकरम का नाम भी शामिल हैं. 2013 के दौरान सुष्मिता और वसीम अकरम के अफेयर की खबरें भी काफी सुर्खियों में थीं. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों शादी करने वाले हैं, लेकिन सुष्मिता ने इन खबरों का खंडन किया था.

मानव मेनन
सुष्मिता सेन को लेकर खबर आई थी कि वह अपने करियर के शुरुआती दौर में फिल्म निर्देशक मानव मेनन को डेट कर चुकी हैंl बाद में दोनों अलग हो गए थे.

ऋतिक भसीन
2015 के दौरान सुष्मिता मुंबई के एक रेस्त्रां मालिक ऋतिक भसीन के साथ अफेयर के चलते सुर्खियों में थीं. दोनों को कई बार पब्लिक प्लेस में साथ देखा गया था. कहा जाता है कि दोनों ने एक दूसरे को करीब 4 साल डेट किया.

संजय नारंग
सुष्मिता सेन ने संजय नारंग को भी लंबे समय तक डेट कियाl हालांकि बाद में उनका उनसे ब्रेकअप हो गयाl

मुद्दसर अजीज
डायरेक्टर मुद्दसर अजीज का नाम भी सुष्मिता सेन के साथ जोड़ा गया था. मुद्दसर की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म दूल्हा मिल गया में भी सुष्मिता ने काम किया था जो कि फ्लॉप रही थी.
ये भी पढ़ें ; एक समय एक-दूसरे का चेहरा तक नहीं देखते थे ये बॉलीवुड स्टार | वक्त के साथ दुश्मनी बदली दोस्ती में

सबीर भाटिया
सुष्मिता सेन हॉट मेल के फाउंडर सबीर भाटिया को भी डेट कर चुकी हैं लेकिन उनका यह अफेयर लंबे समय तक नहीं चला.

सुष्मिता सेन की संक्षिप्त जानकारी 

सुष्मिता सेन का जन्म 19 नवंबर 1975 को हैदराबाद में हुआ था. सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने सर पर सजाया था. और वह मिस यूनिवर्स बनने वाली पहली भारतीय थी. मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीतने के बाद उसने फिल्मों की और रुख किया था. सुष्मिता ने 1996 में फिल्म दस्तक के जरिये अभिनय क्षेत्र में कदम रखा था. सुष्मिता सेन दो बेटियों अलीसा और रेनी की सिंगल मॉम हैं. सेन ने 2000 में रेनी को गोद लिया, जबकि अलीसा 2010 में सुष्मिता के घर आईं.
उन्होंने बीवी नंबर 1, डू नॉट डिस्टर्ब, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया और तुमको ना भूल पाएंगे और नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है. सुष्मिता सेन को आखिरी बार वेब सीरीज आर्या में देखा गया था.
ये भी पढ़ें ;

2) Big Clash on Box Office | अजय देवगन से टकरायेंगे अक्षय कुमार | इस दीवाली पर एक ही दिन रिलीज होगी ये दो बड़ी फ़िल्में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *