इस दिन जॉन अब्राहम की फिल्म attack का ट्रेलर होगा रिलीज | जाने फिल्म कब करेगी सिनेमाघरों में अटैक

attack part 1 trailer, John Abraham film Attack

John Abraham Attack Trailer ; जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्मों को पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है। बॉलीवुड सुपरस्टार जॉन अब्रामह अपने चाहने वालों के लिए एक से बढ़कर एक दमदार फिल्में लेकर आते रहते हैं । पिछले ही दिनों उन्होंने ‘सत्यमेव जयते 2’ से खूब धमाल मचाया और इस बार वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अटैक’ (Attack) के साथ आए है । उनकी अपकमिंग फिल्म `अटैक` का ट्रेलर सोमवार 7 मार्च को रिलीज हो रहा है । इसमें एक बार फिर जॉन दमदार अंदाज में दिख रहे हैं । फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और रकुल प्रीत सिंह भी नजर आने वाली हैं ।

जॉन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘अटैक’ का एक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में  वह अपने दोनों हाथों में बंदूक पकड़कर फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है। उनके पीछे एक हेलीकॉप्टर उड़ता दिखाई दे रहा है। जॉन अब्राहम ने पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘अटैक के लिए तैयार रहिए। ट्रेलर कल आएगा। अटैक पार्ट 1 देशभर के सिनेमाघरो में 1 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने जा रही है।’

ये भी पढ़े 

जॉन अब्राहम की हाईएस्ट ओपनिंग लेने वाली 10 फिल्में, ये फिल्म टॉप पर, नहीं मिली सत्यमेव जयते 2 को जगह

अटैक फिल्म की कहानी बात करे तो, फिल्म की कहानी एक आम आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक भीषण बम-विस्फोट से बचने के बाद भारत का पहला सुपर-सोल्जर बनया जाता है। जो अपने जीवन का अधिक से अधिक उपयोग राष्ट्र सुरक्षा के लिये और देश सेवा करने के  लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है । फिल्म का निर्देशन लक्ष्य राज आनंद ने किया है और इसमें जॉन के ओपोजिट जैकलीन फर्नांडीज नजर आएगी | वहीं रकुल प्रीत सिंह भी अहम किरदार में दिखाई देगी | फिल्म को पेन स्टूडियो और अजय कपूर के साथ जॉन अब्राहम ने भी प्रोड्यूस किया है|
जॉन अब्राहम के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करे तो, वह एक विलेन रिटर्न्स’, ‘पठान’ और’ तेहरान’ जैसी फिल्मों में काम करते दिखाई देंगे| फिल्म अटैक से पहले जॉन अब्राहम ‘सत्यमेव जयते 2’ में नजर आए थे। जो एक सफल फिल्म साबित हुई थी.
Also read 
ऐसे ही बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों के बारे में जानने के लिए www.dilsebollywood.in के साथ जुड़े रहे .

Leave a Comment