top-10 highest grossing films of Shahrukh Khan. शाहरुख़ खान निस्संदेह आज भी बॉलीवुड के बादशाह हैं. जब भी वह अपने बाहें फैलाते हैं, तो दर्शक खुश हो जाते हैं. शाहरुख़ खान की लोकप्रियता भारत में ही नहीं दुनिया के कोने कोने में हैं. और जब भी उनकी कई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देती हैं, तो उस फिल्म को उनके चाहनेवालों का भरपूर प्यार मिलता हैं.
फिल्म दीवाना के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाले किंग खान ने आज तक कई हिट-सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. और बॉक्स ऑफिस पर अपना वर्चस्व बनाए रखा हैं. SRK की कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक कमाई करने में कामयाब रही हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख़ खान की सर्वाधिक कमाई करने वाली 10 फिल्मों से रूबरू कराएँगे.
शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्में, top-10 highest grossing films of Shahrukh Khan
1. चेन्नई एक्सप्रेस, Chennai Express
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 227.13 करोड़
निर्देशक: रोहित शेट्टी(Rohit Shetty)
रिलीज : 8 अगस्त 2013
एक्शन फिल्मों को बनाने में माहिर निर्देशक रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित की गई चेन्नई एक्सप्रेस शाहरुख़ खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हैं. 33.12 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 227.13 करोड़ का कारोबार किया था. फिल्म में SRK ने एक 40 वर्षीय उत्तर भारतीय व्यक्ति की भूमिका निभाई थी, जिसे दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत एक युवा दक्षिण भारतीय लड़की से प्यार हो जाता है. फिल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था.
2. हैप्पी न्यू ईयर, Happy New Year
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 203 करोड़
निर्देशक: फराह खान(Farah Khan)
रिलीज : 8 अक्तूबर 2014
फिल्म मैं हूँ ना और ओम शांति ओम जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने वाली जोड़ी शाहरुख़ खान और फराह खान ने एक बार फिर फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के जरिए बॉक्स ऑफिस तहलका मचा दिया था. SRK की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड 44.97 करोड़ का कारोबार किया था. और फिल्म हैप्पी न्यू इयर लाइफटाइम 203 करोड़ की कमाई करने में सफल रही थी. फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ साथ दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, विवान शाह और सोनू सूद ने अहम किरदार निभाया था.
3. दिलवाले, Dilwale
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 148.72 करोड़
निर्देशक: रोहित शेट्टी(Rohit Shetty)
रिलीज : 18 दिसंबर 2015
बॉलीवुड की एवरग्रीन जोड़ियों में से एक शाहरुख़ और काजोल की जोड़ी को दर्शक कितना प्यार करते हैं ये फिल्म दिलवाले के रिलीज होने के बाद पता चलता हैं, क्योंकि काजोल और शाहरुख़ ने काफी समय बाद एक साथ स्क्रीन शेयर की थी. फिर भी इस जोड़ी को पहले जैसा ही दर्शकों का प्यार मिला था.
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित की गई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म दिलवाले में शाहरुख़ और काजोल के साथ साथ वरुण धवन और कृति सेनन ने भी अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 148.72 करोड़ का बिजनेस किया था.
4. रईस, Raees
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 137.51 करोड़
निर्देशक: राहुल ढोलकिया(Rahul Dholakia)
रिलीज : 25 जनवरी 2017
फिल्म रईस भी शाहरुख़ खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हैं. इस फिल्म में शाहरुख़ के अभिनय को काफी सराहना मिली थी. रईस एक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं जिसने डोमेस्टिक और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. 3400 स्क्रीन पर रिलीज की गई फिल्म रईस ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर कुल 137.51 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, माहिरा खान और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी अहम रोल में नजर आये थे.
5. जब तक है जान, Jab Tak Hai Jaan
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 120.85 करोड़
निर्देशक: यश चोपड़ा(Yash Chopra)
रिलीज : 13 नवंबर 2012
बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म जब तक है जान भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाने में सफल रही थी. फिल्म में शाहरुख़ खान ने लद्दाख में तैनात भारतीय सेना के बम निरोधक विशेषज्ञ समर आनंद का किरदार निभाया था. वह एक तरह का बहादुर जवान है क्योंकि उसने कभी भी सुरक्षा सूट पहनने की परवाह किए बिना करीब सौ बमों को निष्क्रिय कर देते हैं. फिल्म में शाहरुख़ के अपोजिट कैटरिना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आई थी.
6. रा वन, Ra.One
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 114.29 करोड़
निर्देशक : अनुभव सिन्हा(Anubhav Sinha)
रिलीज : 26 अक्तूबर 2011
2011 में आई फिल्म रा.वन भी SRK के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. यह एक वीएफएक्स पर उच्च और एक सुपरहीरो तरह की पहली फिल्म थी. फिल्म में शाहरुख के साथ करीना कपूर खान ने अभिनय किया था. और अर्जुन रामपाल ने फिल्म में विलेन की भूमिका निभाई थी. अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित और गौरी खान द्वारा निर्मित, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 114.29 करोड़ रुपये का लाइफटाइम बिजनेस किया था.
7. डॉन 2, Don 2
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 106.71 करोड़
निर्देशक : फरहान अख्तर(Farhan Akhtar)
रिलीज : 23 दिसंबर 2011
फिल्म डॉन 2 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं, जिसका निर्देशन फरहान अख्तर ने किया हैं. यह फिल्म डॉन सीरिज की दूसरी कड़ी हैं. फिल्म में शाहरुख़ खान ने अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार अदा किया है. फिल्म की कहानी बेहद ही अद्भुत है और इसमें कुछ ऐसे ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं जो दशकों को फिल्म को अंत तक देखने के लिए मजबूर कर देते हैं. फिल्म में शाहरुख़ खान के अपोजिट अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने स्क्रीन शेयर की हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 106.71 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
8. जीरो, Zero
रिलीज : 21 दिसंबर 2018
आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ज़ीरो’ में शाहरुख़ खान एक छोटे लड़के बउआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं, जो मेरठ के रहनेवाला हैं. और वह शादी करने के लिए एक खूबसूरत लड़की की खोज में हैं. जीरो में शाहरुख़ खान के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरिना कैफ ने अहम भूमिका निभाई हैं. अनुष्का जहाँ वैज्ञानिक आफिया के रूप में नजर आती है वहीं कैटरिना कैफ फिल्म अभिनेत्री बबिता कुमारी के किरदार में नजर आती हैं. फिल्म जीरो इन तीनों कलाकारों की एक साथ दूसरी फिल्म है, इससे पहले ये तीनों 2012 में आई फिल्म जब तक है जान
9. रब ने बना दी जोड़ी, Rab Ne Bana Di Jodi
फिल्म रब ने बना दी जोड़ी शाहरुख़ खान की सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं. 2008 में आई यह फिल्म दर्शकों को बहुत ही पसंद आई थी. फिल्म में शाहरुख़ खान ने अमृतसर के एक दफ्तर के कर्मचारी के रूप में नजर आते हैं.
10. फैन, Fan
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 84.10 करोड़
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म फैन में शाहरुख खान डब्बल रोल(गौरव और आर्यन खन्ना) में नजर आते हैं. फिल्म कहानी युवा गौरव के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका जीवन मेगा फिल्म स्टार आर्यन खन्ना के इर्द-गिर्द घूमता है. हालांकि शाहरुख़ खान का डब्बल रोल वाला किरदार दर्शकों का दिल जीतने में असफल रहा था. बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही फिल्म फैन ने कुल 84.10 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म | रिलीज | कमाई (करोड़ में) | |
---|---|---|---|
1 | चेन्नई एक्सप्रेस | 2013 | 227.13 |
2 | हैप्पी न्यू ईयर | 2014 | 203 |
3 | दिलवाले | 2015 | 148.72 |
4 | रईस | 2017 | 137.51 |
5 | जब तक है जान | 2012 | 120.85 |
6 | रा.वन | 2011 | 114.29 |
7 | डॉन 2 | 2011 | 106.71 |
8 | जीरो | 2018 | 90.28 |
9 | रब ने बना दी जोड़ी | 2008 | 84.64 |
10 | फैन | 2016 | 84.10 |