Fastest 300 Crore Movies : सबसे तेज 300 करोड़ कमाने वाली टॉप 10 हिंदी फ़िल्में | यह फिल्म है No.1 पर

Fastest 300 Crore Movies : आज के समय में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस(domestic box office) पर 100-200 करोड़ कमाना किसी फिल्म के लिए आम बात बन गई हैं. मौजूदा समय में कई ऐसी फ़िल्में बनी हैं, जो 100-200 करोड़ ही नहीं 400-500 करोड़ तक की कमाई करने में सफल रही हैं. हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से कुछ फिल्मों ने तो सिर्फ 2-3 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. आज के इस लेख में हम आपको डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 300 करोड़ कमाने वाली टॉप 10 हिंदी फिल्मों(Top 10 Hindi films to enter the fastest 300 crore club) से रूबरू कराएँगे.

पहले स्थान पर पहुंची पठान

pathaan movie
pathaan movie

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की सबसे सफल फिल्मों में से एक पठान Fastest 300 Crore Movies list में टॉप पर विराजमान हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों में इतना क्रेज था कि, पहले दिन पहले शो से ही सिनेमाघर हाउसफुल थे. अब तक की अन्य फिल्मों के मुकाबले इस फिल्म को देखने वाले दर्शकों की संख्या कई अधिक थी. और इसका फायदा फिल्म को हुआ. फिल्म पठान ने पहले दिन ही सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 55 करोड़ की कमाई की. जो अब तक की किसी हिंदी फिल्म के लिए highest opening थी. दूसरे दिन तो फिल्म ने 70 करोड़ का बिजनेस करते हुए नामुमकिन को मुमकिन में बदल दिया. शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के शानदार अभिनय से सजी फिल्म पठान ने सिर्फ 7 दिनों में ही 300 करोड़ की कमाई कर ली हैं.

बाहुबली 2 दूसरे पायदान पर

baahubali 2-the conclusion
bahubali 2

इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली 2 का हिंदी वर्जन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 10 दिनों में 300 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने लाइफटाइम 511 करोड़ का कलेक्शन किया था. आपको बता दे कि, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था ये जानने के लिए फिल्म प्रेमियों में इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिला था. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज, रम्या कृष्णन ने अहम भूमिका निभाई थी.

KGF Chapter 2 को मिला तीसरा स्थान

kgf 2
kgf 2

2022 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली फिल्म kgf 2 का हिंदी वर्जन इस सूचि में तीसरे पायदान पर हैं. 434 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म ने 11 दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने यश के साथ साथ बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम किरदार में नजर आई थी.

No.4 पर है दंगल

2016 में रिलीज हुई आमिर खान अभिनीत फिल्म दंगल सबसे तेज 300 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की सूचि में 4 स्थान पर हैं. यह फिल्म 13 दिनों में 300 crore club में शामिल हुई थी.

फिल्म संजू है no.5 पर

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म संजू भी इस लिस्ट में शामिल हैं. फिल्म संजू ने 16 में 300 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त की भूमिका शानदार निभाई थी. वह फिल्म में संजय दत्त ही नजर आते थे.

टॉप 10 में शामिल अन्य फ़िल्में

fastest 300 crore top 10 movies
fastest 300 crore top 10 movies

सबसे तेज 300 करोड़ कमाने वाली टॉप 10 हिंदी फिल्मों की इस सूचि में शामिल अन्य 5 फिल्मों की बात करे तो, छटवें स्थान पर टाइगर जिंदा है(16 दिन), सातवें स्थान पर पीके(17 दिन), आठवें स्थान पर वॉर(19 दिन), नववें स्थान पर बजरंगी भाईजान(20 दिन) और दसवें पायदान पर सुल्तान(35 दिन) हैं.

सबसे तेज 300 करोड़ कमाने वाली टॉप 10 हिंदी फ़िल्में | Fastest 300 Crore Top 10 Movies

क्रम फिल्म रिलीज कितने दिनों में(300 करोड़)लाइफटाइम कमाई
1पठान 20237* करोड़
2बाहुबली 2 201710511 करोड़
3केजीएफ 2 202211434.70 करोड़
4दंगल 201613387.38 करोड़
5संजू 201816342.53 करोड़
6टाइगर जिंदा है 201716339.16 करोड़
7पीके 201417340.8 करोड़
8वॉर 201919317.91 करोड़
9बजरंगी भाईजान 201520320.34 करोड़
10सुल्तान201635300.45 करोड़
Fastest 300 Crore Movies

तो दोस्तों sabse tej 300 karod kamaane वाली इन टॉप 10 फिल्मों में से आपको कौनसी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आती हैं. कमेंट सेक्शन में अपने विचार जरुर शेयर करें.

ये भी पढ़ें ;

fastest 200 crore movies : सबसे तेज 200 करोड़ कमाने वाली टॉप 10 फ़िल्में | ये फिल्म है No.1 पर

सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली टॉप 10 फ़िल्में | No.1 पर है ये फिल्म

शाहरुख खान की top 10 highest opening films | No.2 ने पहले ही दिन कमाए थे 45 करोड़ | पठान को मिली ये जगह

Leave a Comment