Shamshera Starcast Fees : संजय दत्त से 2 गुना से भी ज्यादा फीस ली है रणबीर कपूर ने | जाने किसको मिले कितने पैसे

Shamshera Starcast Fees
Shamshera Starcast Fees
Shamshera Starcast Fees : बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म(shamshera) शमशेरा 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. फिल्म को फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं. फिल्म shamshera को फिल्म क्रिटिक्स की ओर से भी अच्छे रिव्यु मिले हैं. करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फील्म शमशेरा में रणबीर कपूर, वाणी कपूर, संजय दत्त और रोनित रॉय अहम किरदार में नजर आयेंगे. फिल्म शमशेरा सीबीएफसी U/A सर्टिफिटेक के साथ पास हो गई है. इसका रनटाइम 2 घंटे 28 मिनट का बताया जा रहा है. और फिल्म भारत में 4350 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है. वहीं ओवरसीज में 1200 स्क्रीन मिले हैं. यानी फिल्म शमशेरा को वर्ल्डवाइड कुल 5550 स्क्रीन पर रिलीज किया गया हैं. फिल्म शमशेरा का बजट 150 करोड़ बताया जा रहा हैं.

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म शमशेरा से मेकर्स के साथ साथ कलाकारों को भी काफी उम्मीद हैं. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बजट 150 करोड़ हैं. यानी दर्शकों को अच्छी फिल्म देने के लिए निर्माताओं ने फिल्म शमशेरा पर खूब पैसा बहाया हैं. तो इस लेख में हम बात करेंगे शमशेरा स्टारकास्ट ने फिल्म मेकर्स से कितनी फीस वसूल की हैं.

Shamshera Starcast Fees

रणबीर कपूर 

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर फिल्म में ‘शमशेरा’ नाम के डकैत के रूप में फिल्म के लीड हीरो हैं. तो जाहिर है कि उनकी फीस सबसे ज्यादा होने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म शमशेरा के लिए एक्टर रणबीर कपूर ने सबसे ज्यादा 20 करोड़ रुपये फीस ली हैं.
ये भी पढ़ें ; संजय दत्त ने इन 7 फिल्मों में खलनायक बनकर जीता हैं दर्शकों का दिल | 5 सुपर हिट, 2 फ्लॉप | हर बार दिखे अनोखे अंदाज मेंसंजय दत्त

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक संजय दत्त शमशेरा की फिल्म में एक बार फिर धाकड़ अंदाज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने फिल्म में दरोगा शुद्ध सिंह की भूमिका अदा की हैं.  फिल्म के पोस्टर में माथे में तिलक और हाथ में हंटर के साथ वह लोगों पर कहर बरपाते दिख रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त ने इस भूमिका के लिए संजय दत्त ने करीब 8 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं.

वाणी कपूर

फिल्म शमशेरा में वाणी कपूर ने एक डांसर का रोल निभाया हैं. वाणी कपूर का किरदार फिल्म में काफी दमदार है. वाणी इस फिल्म के लिए वाणी कपूर ने 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं. आपको बता दे कि, इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने कथक की प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली है.
ऱोनित रॉय

टीवी के मोस्ट फेमस सीरियल स्टार रोनित रॉय भी फिल्म शमशेरा में अहम् भूमिका में नजर आ रहे हैं. हालांकि, अभी तक उनके किरदार का खुलासा नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए एक्टर ने पूरे 4 करोड़ रुपये बतौर फीस ली है.
फिल्म में आशुतोष राणा, सौरभ शुक्ला, त्रिधा चौधरी की भी अहम भूमिका बताई जा रही है, लेकिन उनके किरदारों और फीस के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है

ये भी पढ़े :

 
 

3) Koffee with Karan के एक एपिसोड के लिए करण जौहर की फीस जानकार चौंक जायेंगे आप |ये है वजह

तो क्या आपनेफिल्म शमशेरा देखि आपको यह फिल्म कैसी लगी कमेंट सेक्शन में अपने विचार को जरुर शेयर करे.
 
और मनोरंजन दुनिया की हर अपडेट के लिए दिल से बॉलीवुड (www.dilsebollywood.in) के साथ जुड़े रहे.

Leave a Comment