2022 में हाईएस्ट ओपनिंग लेने वाली टॉप 10 हिंदी फिल्में | No.1 पर K.G.F Chapter 2 | सम्राट पृथ्वीराज को मिला यह स्थान

2022 में हाईएस्ट ओपनिंग लेने वाली टॉप 10 हिंदी फिल्में | No.1 पर K.G.F Chapter 2 | सम्राट पृथ्वीराज को मिला यह स्थान
2022 में हाईएस्ट ओपनिंग लेने वाली टॉप 10 हिंदी फिल्में

 Highest opening day grosser of 2022 ; 2022 में अब तक छोटे-बड़े बैनर की कई फ़िल्में रिलीज हो चुकी हैं. जिसमें से कई फ़िल्में, दर्शकों को खूब पसंद आई है तो कई फ़िल्में नापसंद भी. और जो फ़िल्में दर्शकों को पसंद आई हैं उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया हैं. आज के इस लेख में हम आपको  Highest opening day grosser of 2022 फिल्मों से रूबरू कराएँगे.

सम्राट पृथ्वीराज 

खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म को क्रिटिक्स के साथ साथ दर्शकों का भी मिलाजुला रिस्पोंस मिल रहा हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से कम पर अच्छी कमाई की हैं. फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने रिलीज के पहले ही दिन 10.70 करोड़ की कमाई की हैं. इसके साथ ही यह फिल्म 2022 में highest opening लेनेवाली टॉप 10 फिल्मों में 5 वें स्थान पर हैं.

डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद और मानव विज ने भी अहम भूमिका निभाई हैं. आपको बता दे कि, फिल्म 300 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी हैं. वहीं इस फिल्म को भारत में ही 5000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया हैं.

ये भी पढ़ें ; 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फ़िल्में | No. 1 पर द कश्मीर फाइल्स | RRR पहुंची इस स्थान पर

No.1 पर K.G.F Chapter 2 हिंदी वर्जन

2022 में पहले ही दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में यश की फिल्म के जी एफ चैप्टर 2 का हिंदी वर्जन पहले पायदान पर विराजमान हैं. 14 अप्रैल को सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म ने पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. और इस फिल्म के आगे कई बॉलीवुड फ़िल्में फ्लॉप रही थी. फिल्म k.g.f chapter 2 ने 53.95 करोड़ की ओपनिंग ली थी. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन ने भी अहम किरदार अदा किया था.
अन्य फ़िल्में
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR का हिंदी वर्जन हैं. इस फिल्म ने पहले ही दिन 20.07 करोड़ का कलेक्शन किया था. तीसरे नंबर पर रही फिल्म भूल भुलैया 2 ने 14.11 करोड़ की ओपनिंग ली थी. चौथे और पांचवें पायदान पर अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे(13.25 करोड़) और सम्राट पृथ्वीराज(10.70 करोड़) हैं.
गंगुबाई काठियावाडी 2022 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली टॉप 10 हिंदी फिल्मों की लिस्ट में छठवें स्थान पर इस फिल्म ने पहले दिन 10.50 करोड़ की कमाई की थी. 6.50 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली फिल्म हिरोपंती 2 सातवें नंबर पर है. फिल्म राधेश्याम पहले दिन 4.44 करोड़ की कमाई के साथ आठवें स्थान पर हैं. वहीं इस लिस्ट में नववें और दसवें पायदान पर फिल्म द कश्मीर फाइल्स(3.55 करोड़) और अटैक पार्ट 1(3.38 करोड़) विराजमान हैं.
ये भी पढ़े ;
तो आपको इन दस फिल्मों में से कौनसी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आती है. अपनी राय जरूर शेयर करे. और मनोरंजन दुनिया की ऐसे ही रोचक ख़बरों को जानने के लिए www.dilsebollywood.in के साथ जुड़े रहे.

Leave a Comment