Highest advance booking movie in india | No.1 पर KGF 2 |क्या पठान को मिलेगी जगह | ये है टॉप 10 फ़िल्में

highest advance booking movie in india : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान(shah rukh khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पठान(pathaan) का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. शाहरुख़ और दीपिका पादुकोण जगह जगह जाकर लोगों से मिल रहे हैं. और अपनी मिल का प्रचार कर रहे हैं. फिल्म पठान का ट्रेलर, टीजर और गाने भी खूब पसंद किए गए हैं. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद शाहरुख़ के फैंस के साथ साथ अन्य फिल्म प्रेमी भी पठान का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. बता दे कि, पठान के बेशर्म रंग गाने को लेकर जमकर बवाल हुआ था, पर ट्रेलर रिलीज होने के बाद कुछ थम सा गया हैं. हालांकि इन सबके बीच अब पठान की एडवांस बुकिंग(pathaan advance booking) शुरू हो चुकी है.

अब देखने वाली बात यह रहेगी कि, एडवांस बुकिंग के जरिये पठान कितने करोड़ कमा पाती हैं. और क्या highest advance booking movies में जगह बना पाती है या नहीं. आज हम आपको सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग फिल्मों से रूबरू कराएँगे. जिन्होंने एडवांस बुकिंग के जरिए सबसे ज्यादा कमाई की हैं.

पठान की एडवांस बुकिंग(Advance Booking of Pathaan)

Advance Booking of Pathaan
Advance Booking of Pathaan

फिल्म पठान की टिकटों की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी को शुरू होने वाली थी, पर एक दिन पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू किया गया. एडवांस बुकिंग में आईमैक्स, 4डीएक्स, 2डी के टिकट शामिल हैं. और फिल्म के एडवांस बुकिंग के शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 7 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया हैं. एडवांस बुकिंग में शुरुआती घंटों में फिल्म का रिकॉर्ड देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन बंपर ओपनिंग ले सकती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई में कुछ शो पहले ही बिक चुके हैं. बॉयकॉट ट्रेंड के बावजूद, पठान एडवांस बुकिंग बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्मों के बाद फैंस यशराज बैनर की स्पाई यूनिवर्स की इस चौथी फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बता दें कि पठान ने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी एडवांस बुकिंग में खूब कमाई की है.

बता दें कि यह फिल्म 25 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिन्होंने इससे पहले वॉर फिल्म को निर्देशित किया था.

एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली No.1 फिल्म

kgf 2 No.1 highest grossing film in advance booking
kgf chapter 2

No.1 highest grossing film in advance booking : 2022 में बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली साउथ इंडियन फिल्म KGF 2 इस लिस्ट में टॉप पर विराजमान हैं. 14 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म की एडवांस बुकिंग एक हप्ते पहले शुरू की गई थी. और इस फिल्म ने 43.5 करोड़ एडवांस बुकिंग के जरिए कमाई की थी. फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई की बात करें तो, kgf 2 ने लाइफटाइम कुल 438.45 करोड़ का कलेक्शन किया था.

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म kgf 2 में यश, सृष्टि शेट्टी, रवीना टंडन, संजय दत्त, प्रकाश राज और अनंत नाग अहम भूमिका में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें ; फिल्म पठान से जुड़ी दिलचस्प बातें | इस फोर्मेंट में रिलीज होने वाली पठान पहली भारतीय फिल्म

Top 10 Highest advance booking movie in india

Highest advance booking movie in india
Highest advance booking movie in india

top advance booking all time at box office :

क्र.फ़िल्में रिलीज एडवांस बुकिंग(कमाई)
1KGF 2202243.5 करोड़
2बाहुबली 2 201737.53 करोड़
3वॉर 201932 करोड़
4ठग्स ऑफ हिंदोस्थान201826.27 करोड़
5टाइगर जिंदा है 201724.76 करोड़
6भारत 201923.47 करोड़
7सुल्तान 201621.53 करोड़
8संजू 201820.35 करोड़
9रेस 3201819.16 करोड़
10दंगल 201618.84 करोड़
Highest advance booking movie in india

तो क्या आपको लगता है शाहरुख़ खान की फिल्म पठान इस लिस्ट में शामिल होगी. अपने विचार कमेंट सेक्शन में जरुर शेयर करें.

ये भी पढ़ें ;

सिद्धार्थ आनंद की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट | एक भी फिल्म नहीं हुई फ्लॉप | क्या पठान होगी ब्लॉकबस्टर

Shahrukh Khan per movie fees : पठान फिल्म के लिए शाहरुख खान ने ली इतनी फीस| प्रति फिल्म के लिए लेते है इतने करोड़

शाहरुख खान की top 10 highest opening films | No.1 ने पहले ही दिन कमाए थे 45 करोड़ | क्या पठान को मिलेगी जगह

Leave a Comment