Pathaan 10 Records: शाहरुख़ खान(Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम(John Abraham) की बहुचर्चित फिल्म पठान ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी हैं. और रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नए नए रिकार्ड्स बनाने शुरू कर दिए हैं. फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर जितने विवाद दिख रहे थे. ये फिल्म उनती ही ज्यादा रिकॉर्ड तय कर रहा है. पहले दिन पठान की कमाई (Pathaan Collection) केवल भारत ही में 55 करोड़ रुपये की रही. जबकि दुनिया में यानी World Wide Collection 106 करोड़ के पार है. ऐसे में पठान की बादशाहत बॉक्स ऑफिस पर तय हो गई है. भारत में एक दिन में 55 करोड़ की कमाई ने सारे फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिये हैं.
हिंदी सिनेमा में ऐसा कभी नहीं हुआ जब फिल्म आते ही इस तरह की अंधाधुन ओपनिंग की हो. पठान ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. अब दूसरे दिन की कमाई से आंकड़ा 100 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है जो एक और रिकॉर्ड होनेवाला है. आज हम आपको फिल्म पठान के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जो कारनामे किए है उनसे रूबरू कराएँगे.
यह भी पढ़े ; शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्में, नंबर 1 ने कमाए 227 करोड़
फिल्म पठान के 10 रिकॉर्ड | Pathaan 10 Records
1.. फिल्म पठान भारत में अब तक सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली पहली बन गई है. फिल्म पठान को भारत में ही 5500 स्क्रीन मिले हैं.
2. पठान वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से अधिक कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म. फिल्म pathaan ने worldwide कुल 106 करोड़ का कलेक्शन किया हैं.
3. बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म भी बन गई है. पठान ने पहले ही दिन 55 करोड़ का कलेक्शन किया हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड KGF 2 (हिंदी) के नाम पर था. इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने कुल 53.95 करोड़ की ओपनिंग ली थी.
4. बिना छुट्टी वाले दिन रिलीज हुई पहली फिल्म जिसने दमदार ओपनिंग की.
5. पठान(55 करोड़) यश राज की तीसरी फिल्म जिसने पहले ही दिन 50 करोड़ से ज्यादा कमाई की. वह भी सबसे ज्यादा. पठान से पहले वॉर ने जहाँ ओपनिंग डे पर 51.60 करोड़ की कमाई की थी वहीं ठग्स ऑफ हिंदोस्थान ने 50.75 करोड़ का कलेक्शन किया था.
6. शाहरुख खान के करियर की पहली फिल्म है जिसने पहले दिन Highest ग्रासिंग बनी.
7. जॉन अब्राहम के करियर की भी यह पहली सबसे हाइयेस्ट ग्रासिंग फिल्म है.
8. इसके अलावा यश राज की भी ये पहली फिल्म है जिसने हायेस्ट ग्रासिंग की है.
9. दीपिका पादुकोण की भी करियर की पहली फिल्म जिसने ओपनिंग पर रिकॉर्ड तोड़ दिये.
10. डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद के करियर की पहली फिल्म जिसने पहले दिन बंपर कमाई की है.
11. तीसरी यशराज स्पाय यूनिवर्स फिल्म जिसने एक था टाइगर और वॉर के बाद रिकॉर्ड कायम किया है.
यश राज बैनर तले बनी फिल्म पठान को जाने माने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित की हैं. इससे पहले सिद्धार्थ ने वॉर जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म में शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण, जान अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा अहम भूमिका में नजर आते हैं.
तो क्या आपने फिल्म पठान देखि आपको यह फिल्म कितनी पसंद आई. कमेंट सेक्शन में अपने विचार हमारे साथ जरुर शेयर करें.
ये भी पढ़ें ;
फिल्म पठान से जुड़ी दिलचस्प बातें | इस फोर्मेंट में रिलीज होने वाली पठान पहली भारतीय फिल्म